.दाउदनगर पटना -मुख्य पथ पर पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता द्वारा दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।सड़क दुर्घटना में मृतक दिल्केश्वर कुमार उर्फ दिलकेश्वर राजवंशी के पिता अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के बुलाकी बिगहा गांव निवासी मधेश्वर राजवंशी द्वारा यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ,जिसमें कहा गया है कि सूचक के पुत्र दिलकेश्वर राजवंशी और दामाद मनोज राजवंशी दाउदनगर से बाइक पर सवार होकर वापस बुलाकी बिगहा लौट रहे थे।ट्रक चालक पर तेजी व लापरवाही से जल चढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि शमशेर नगर पेट्रोल पंप के सामने ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे दिलकेश्वर राजवंशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दामाद मनोज राजवंशी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।