.. दाउदनगर- गोह-गया रोड के सिहाड़ी के पास ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कैलाश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र रंजीत सिंह के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है की वह बाइक से दाउदनगर से हसपुरा रोड की ओर जा रहा था. इसी दौरान मखरा के पास विपरीत दिशा से तेज व अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल में पहुंच गए।परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।