.
छठ पर्व की तैयारी को लेकर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने सोनतटीय क्षेत्र के काली स्थान घाट का निरीक्षण किया।दाउदनगर -बारुण रोड स्थित पासवान चौक से काली स्थान घाट तक जाने वाली सड़क का मुआयना किया गया।सोन नदी के घाट का निरीक्षण किया गया .वहां की स्थिति का जायजा लिया गया।काली स्थान घाट का निरीक्षण करने के बाद एसडीओ ने आवश्यक दिशा- निर्देश नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया ।सोन नदी के घाट का निरीक्षण करने के दौरान खतरनाक घाट का भी आकलन किया गया ।एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जितना अधिक से अधिक हो सके बालू से भरावट कराएं। दो लेयर में बैरकटिंग कराएं और खतरनाक घाट चिन्हित करते हुए बैनर लगवा दें ताकि खतरनाक घाट की ओर कोई भी श्रद्धालु नहीं जाएं. सही हालत में जो घाट है, उन्हें चिन्हित करते हुए बेहतर से बेहतर बनाएं।घाट के आस-पास उगी हुई झाड़ियों को कटवाने का निर्देश दिया गया। पार्किंग स्थल, मेला समेत अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। श्रद्धालुओं के आने -जाने के लिए पर्याप्त चौड़ी सड़क बनाने के लिए कहा गया. एसडीओ ने कहा कि आसपास के खेतों में जो कंटीला तार लगाकर बैरकटिंग कराई गई है, उसको हटवाएं। सड़क चौड़ी होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं का आवागमन सुविधाजनक तरीके से हो सके। कंट्रोल रूम के स्थल का चयन किया गया।बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि हर दो-तीन दिन पर कार्य की मॉनीटरिंग करते रहें।बीडीओ योगेंद्र पासवान ,कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ,थानाध्यक्ष गुफरान अली के अलावे नप के स्टैंडिंग कमिटी सदस्य बसंत कुमार ,वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार, प्रशांत कुमार तांती, नप के प्रधान सहायक रामईंजोर तिवारी ,अमीन अनवर फहीम,जेई के साथ-साथ नगर पर्षद की सफाई कार्य कराने वाली संस्था तरक्की एनजीओ के पर्यवेक्षक मौजूद रहे