.दाउदनगर प्रखंड के चौरी स्थित आंगनबाड़ी कोड संख्या 127 का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपए की संपत्ति चुरा ली गई ।घटना के संबंध में सेविका रमावती देवी द्वारा लिखित शिकायत दाउदनगर थाना में की गई है, जिसमें कहा गया है कि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर आंगनबाड़ी केंद्र में रखे सामानों को चुरा लिया। जब वे केंद्र पर पहुंची तो ताला टूटा हुआ देखा और सामान गायब थे। चोरी गए सामानों में चावल ,दाल ,चना ,गुड़ एवं बर्तन शामिल हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।