.अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ से 23.25 लीटर विदेशी शराब जब्ती के मामले में दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सब इंस्पेक्टर बिगाऊ राम द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज निवासी राजकिशोर साव उर्फ राजा को आरोपी बनाया गया है।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गश्ती के दौरान वे भखरुआं मोड़ पर थे ।एक व्यक्ति पैदल हाथ में एक बैग और झोला लेकर भखरुआं बस स्टैंड की ओर आ रहा था ।पुलिस को देखते ही वह भागने लगा ,जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उसके पास से 23.25 विदेशी शराब जब्त किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार शराब धंधेबाज राजकिशोर साव उर्फ राजा पलामू जिले के हरिहरगंज का रहने वाला है।