दाउदनगर पुलिस ने प्रखंड परिसर के पास से शराब के नशे में होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति वेशलाल प्रजापत दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिपहां गांव का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली कि वह शराब के नशे में प्रखंड परिसर में हल्ला -गुल्ला कर रहा है।पुलिस ने उसे पकड़ कर थाना लाया।ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई।उसके बाद चिकित्सीय जांच कराया गया। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि उसे गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।