.दाउदनगर थाना क्षेत्र के तुला बिगहा के पास मारपीट की घटना में एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक उमेश कुमार भेड़िया बिगहा गांव का निवासी बताया जाता है ।घटना के संबंध में जख्मी युवक द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें तुला बिगहा निवासी ऑटो चालक गुप्ता राम को नामजद आरोपित बनाया गया है ।दर्ज प्राथमिकी में युवक ने कहा है कि वह अपने दोस्त के साथ हसपुरा से लौट रहा था ।उसी क्रम में तुला बिगहा रोड के किनारे बाइक से रुक गया था ।तभी ऑटो चालक उसकी बाइक में टक्कर मार दिया।समझाने पर उसने मारपीट की घटना को अंजाम दिया।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।