.
दाउदनगर-
दाउदनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक सतीश कुमार बहादुरपुर निवासी अजय कुमार का पुत्र बताया जाता है।घटना बुधवार के रात्रि की बताई जाती है। दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर गिरींद्र कुमार सिंह ने बुधवार की देर रात मृतक के घर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।संवाद भेजे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।परिजनों के बयान की प्रतीक्षा की जा रही है ।वैसे बताया जाता है कि मृतक अपने परिवार के साथ औरंगाबाद रहता था।