.
दाउदनगर-
बुधवार को विधि- विधान के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया ।दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के सोन नदी एवं नहर में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जित की गयी।देर रात तक विसर्जन करने का सिलसिला जारी रहा।पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा व मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला बुधवार की शाम से शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा।दाउदनगर शहर की प्रतिमाएं सोन नदी में तथा नहर में विसर्जित की गयी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिमाएं संबंधित गांवों के तालाबों या पोखरा में विसर्जित की गयी।विसर्जन जुलुस निर्धारित रुटों से होकर गुजरते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचा।विसर्जन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध भी किया गया था बेलाढ़ी गांव में रावण वध का आयोजन किया गया।आयोजकों ने बताया कि 23 फीट लंबी रावण की प्रतिमा बनाई गई थी ।रावण वध का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।रावण की प्रतिमा का निर्माण दिलीप कुमार और उनके सहयोगी मनोज कुमार, संजय कुमार, मृत्युंजय सिंह, पवन कुमार ,रमेश कुमार, मनीष कुमार ,सिंटू कुमार, हीरालाल, हर्मेंद्र कुमार आदि द्वारा किया गया था ।मौके पर पंचायत समिति सदस्य विपुल कुमार, तरारी के उप मुखिया अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
