दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या सात नालबंद टोली मुहल्ले में मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए। घटना रविवार के रात की बताई जाती है।जख्मी होने वालों में वार्ड संख्या सात नालबंद टोली निवासी राहुल कुमार, रामाशीष और श्रवण कुमार शामिल हैं ।तीनों घायलों का इलाज दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।