
।
दाउदनगर-
हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के सदस्य दाउदनगर निवासी मुकेश मिश्रा ने दाउदनगर के एक निजी हॉस्पिटल में रक्तदान कर एक घायल युवक की जान बचाई ।चिंटू मिश्रा ने बताया कि शहर के पुराना शहर वार्ड संख्या चार निवासी स्व. शिव प्रसाद के पुत्र धर्मराज कुमार डिहरा लख के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे ।उन्हें दाउदनगर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तत्काल खून की आवश्यकता थी ।इसकी जानकारी रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव ,युग संस्कृति न्यास के बिहार प्रदेश प्रमुख, लोजपा( रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टीम के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा को मिली ।उनके अनुरोध पर मुकेश मिश्रा ने निजी हॉस्पिटल में पहुंचकर रक्तदान किया और जीवन रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।डॉ प्रकाशचंद्रा ने इसके लिए मुकेश मिश्रा को धन्यवाद देते कहा कि उनके जैसे युवा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।उन्होंने घायल युवक के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है ।मौके पर राव मनीष यादव, कृष्णा यादव ,झोंकी यादव, प्रेम यादव ,भरत यादव, अंजन दुबे, हिमांशु दुबे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।