।-एक महिला से एटीएम छीन कर 45 हजार रुपए की निकासी कर लिए जाने का मामला दाउदनगर में प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में महमदपुर गांव निवासी गीता देवी द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि वे दाउदनगर एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने के लिए गई एटीएम से पैसा निकासी नहीं हुआ,.तभी लाइन में खड़ा एक अज्ञात व्यक्ति मदद करने के लिए आया और उनका एटीएम छीन कर भाग गया।उस एटीएम से 45 हजार रुपया की निकासी कर ली गई।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।