प्रखंड के अलग-अलग आठ स्थानों पर बुधवार को किये गये टीकाकरण के दौरान 346 लोगों द्वारा कोविड-19 रोधी टीकाकरण कराया गया।बीडीओ जफर इमाम ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा -निर्देश दिये।बीडीओ जफर इमाम ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 197 ,पटेल इंटर स्कूल में 10,बीआरसी टीम ए में 40, केरा में 50 ,शमशेर नगर में 40 और कनाप में नौ लोगों को कोविड-19 रोधी टीकाकरण किया गया ।अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर एवं बीआरसी टीम बी में कोई टीकाकरण नहीं हो सका। इस प्रकार बुधवार को 346 लोगों का कोविड-19रोधी टीकाकरण किया गया ।