लॉकडाउन के चौथे दिन शनिवार को पुलिस द्वारा किये गये कार्रवाई के दौरान 26 लोगों से जुर्माने के रूप में 51 सौ रुपए की वसूली की गयी।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि मौलाबाग में जांच अभियान चलाया गया। पुलिस ने 22 व्यक्तियों से मास्क न पहनने के आरोप में 50 रुपये की दर से जुर्माना वसूल करते हुये चालान काटा.इनसे 11 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। बिना हेलमेट बाइक चलाने के आरोप में चार व्यक्तियों से चार हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया।