दाउदनगर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय कांटी लूट गिरोह का उद्भेदन करते हुये तीन अवैध हथियार और तीन जिंदा कारतूस के साथ सोनी गांव से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तीनों युवक सहोदर भाई बताये जाते हैं गिरफ्तार युवकों में कल्याण कुमार मुन्ना सिंह वह मुलायम सिंह शामिल हैं. पुलिस ने इन तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।मुन्ना सिंह और मुलायम सिंह को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि कल्याण कुमार को हथियार रखने के साथ-साथ अपराधिक गिरोह के साथ सांठ-गांठ रखने एवं लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने का भी आरोप लगाया गया है।यह छापेमारी गुरुवार की अहले सुबह सोनी गांव में पुलिस द्वारा की गयी.।छापेमारी दल में दाउदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह ,प्रशिक्षु डीएसपी सह ओबरा थानाध्यक्ष ज्योति शंकर, दाउदनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम एवं ओबरा थाना के सब इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार सिन्हा शामिल थे।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि सोनी गांव निवासी कल्याण कुमार द्वारा अपने परिवार के सहयोग से अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने घर पर अवैध हथियार का जखीरा रखे हुये है,जिसके बाद छापेमारी दल का गठन करते हुये पुलिस द्वारा उसके घर पर छापेमारी की