दाउदनगर अनुमंडल के 22 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई। इस दौरान दाउदनगर के राष्ट्रीय मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई को दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया तो वहीं ओबरा प्रखंड मुख्यालय के दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। जबकि 397 परीक्षार्थी गुरुवार को परीक्षा से अनुपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्टीय मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर मिथिलेश कुमार नामक परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देते एक दूसरे युवक को पकड़ा गया। केंद्राधीक्षक ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।बताया जाता है कि वह पहली पाली में मिथिलेश कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था। शक होने पर उसकी जांच की गयी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।पकड़े गये युवक ने अपना नाम रौबिन कुमार बताया है और वह अरवल जिले परासी थानाक्षेत्र स्थित मखदुमाबाद गांव का निवासी बताया जाता है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है ।गिरफ्तार युवक का कहना है कि वह अपने दोस्त के बदले परीक्षा दे रहा था।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पहली पाली में ही ओबरा प्रखंड मुख्यालय के कन्या उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय ओबरा परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में एक-एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया।