पुलिस ने शराब रखकर बिक्री करने के आरोप में शहर के पटवाटोली वार्ड संख्या 17 निवासी शंकर प्रसाद और उसके 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार किया गया है ।तलाशी के क्रम में इनके पास से 80 बोतल तीन सौ एम एल का देसी शराब बरामद किया गया है ,जिसकी कुल मात्रा 24 लीटर है. जिस समय शराब धंधेबाज शंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया, उस समय उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी ,जिसे थाना लाकर उसकी जांच कराने कराई गयी तो शराब पीने की भी पुष्टि हुई ।पुलिस ने गिरफ्तार शराब धंधेबाज शंकर प्रसाद को जेल भेज दिया है। जबकि उसके पुत्र नाबालिग युवक को बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के एएसआई वजीर आलम के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी ।