भारतीय स्टेट बैंक की दाउदनगर शाखा से 70 हजार रुपये निकाल कर ले जा रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर छिनतई कर लिया। घटना सोमवार के दोपहर की है। इस संबंध में दाउदनगर थाना के एकौनी पंचायत के कुंजी बिगहा निवासी बबन प्रसाद ने स्थानीय थाना को एक आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि वे ओबरा प्रखंड के चेचाढी निवासी अपने ससुर गणेश सिंह के साथ बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से सोमवार को 70 हजार रुपये निकाल कर भखरुआं की ओर जा रहे थे। बालिका इंटर स्कूल के पास पर पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी उनसे थैला छीन कर भाग निकले।थैला में 70 हजार रुपए के अलावे भारतीय स्टेट बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक व एक चेक बुक है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।