दाउदनगर पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ एक कड़ी बड़ी कार्रवाई करते हुए 533 बोतल शराब के साथ एक बाइक को जप्त किया है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि दाउदनगर- पटना रोड स्थित एक लाइन होटल के पीछे से झाड़ी में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।22 कार्टून में तीन सौ एम एल का 533 बोतल शराब जब्त किया गया है, जिसकी कुल मात्रा 159.09 लीटर है।एक बाइक जब्त की गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में शराब की खेप पहुंची है ,जिसे बाइक द्वारा अन्य स्थानों पर भेजा जाना है ।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब और एक बाइक को जप्त कर लिया है।