दाउदनगर के जीमुतवाहन चौक कमेटियों ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि जिउतिया पर्व के अवसर पर इस वर्ष किसी प्रकार के नकल का आयोजन नहीं होगा। कसेरा टोली चौक के लाइसेंसधारक सह प्रबंधक ने कहा कि जीवित्पुत्रिका व्रत के अवसर पर पूजा हेतु महिलाएं कोविड-19 को ध्यान रखते हुये सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 10 सितंबर को पूजा करेंगी। पूजा स्थल पर गोल चक्र का निशान बनाकर रखा जा रहा है और महिलाएं गोल चक्र में ही रह कर पूजा करेंगे। यदि अन्य कहीं भी किसी व्यक्ति द्वारा नकल या झांकी निकाली जाती है तो उसके लिये प्रबंध समिति जिम्मेवार नहीं होगी। वहीं, बाजार चौक के भी लाइसेंस धारक सह प्रबंधक ने कहा है कि 10 सितंबर को गोल चक्र का निशान बनाकर रखा जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक कर महिलाएं पूजा-पाठ करेंगी.किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं होगा। संबंधित कमेटियों ने पूजा स्थल पर महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की अपील प्रशासन से की है।