अरवल सीमा स्थित ठाकुर बिगहा गांव के समीप सोन नहर में डूब जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी।मृतक की पहचान ठाकुर बिगहा गांव निवासी जय गोविंद बिंद (उम्र 50 वर्ष) के रूप में की गयी है।
बताया जाता है कि जय गोविंद बिंद नहर में स्नान करने गया था, और शायद पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया और डूब कर उसकी मौत हो गयी।तत्पश्चात आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा सिपाहां सोन नहर लॉक को बंद करवाया गया एवं दाउदनगर में नहर के तीन भवरवा गेट के नाम से मशहूर गेट को नहर मे पानी सूखने के लिये खोल दिया गया।परिणाम स्वरूप आधे घंटे के बाद नहर से पानी सूख गया ।इसके बाद स्थानीय गोताखोरों के द्वारा मृतक का शव निकाला गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत व्यक्ति का निवास स्थान एवं घटनास्थल औरंगाबाद जिला में पड़ने के कारण कुछ देर तक आसमंजस की स्थिति बनी रही। घटनास्थल पर कलेर पुलिस पहुंच गयी,लेकिन थाना क्षेत्र के सीमांकन को लेकर घंटों असमंजस की स्थिति में रही। घटनास्थल पर दाउदनगर पुलिस को नहीं पहुंचने के कारण गुस्साये ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर थोड़ी देर के लिये जाम कर दिया।जाम के बाद मौके पर पहुंची दाउदनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर औरंगाबाद भेज दिया है।थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है।