दुर्घटनाग्रस्त कार से भारी संख्या में शराब बरामद हुआ है।यह मामला दाउदनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ पर डीएवी स्कूल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास की है, जहां औरंगाबाद की ओर से आ रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।दुर्घटनाग्रस्त कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार से 132 लीटर यानी 440 पीस तीन सौ एम एल की शराब की बोतलें बरामद की गयी हैं।शराब को जब्त करते हुए पुलिस ने थाना लाया है। यह पता नहीं चल पाया है कि कार पर कौन लोग सवार थे और सवार लोगों की क्या स्थिति है। सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह के बयान पर एक प्राथमिकी अज्ञात वाहन मालिक एवं चालक के खिलाफ दर्ज की गयी है।हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी घायल व्यक्ति के बारे में समाचार लिखने तक जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना सोमवार के देर रात की बतायी जाती है।बताया जाता है कि सोमवार की देर रात औरंगाबाद की ओर से तेज एवं अनियंत्रित गति से आ रही एक लाल रंग की कार पहले से खड़े ट्रक में टकरा गयी और दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी घटना की सूचना मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार के नेतृत्व में दाउदनगर पुलिस ने पहुंचकर करीब चार घंटे तक काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाकर सड़क के किनारे लगवाया। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसकी तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।
