इंडियन बैंक जिनोरिया से 69 लाख रुपये की लूट की घटना के बाद प्रशासन तहकीकात में जुटे हुए हैं।लगातार छापेमारी चल रही है।पुलिस द्वारा कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया है।घटना की 24 घंटे बीत गए हैं,अभी तक कोई उल्लेखनीय उपलब्धि पुलिस को नहीं मिल पायी है।हालांकि, दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि औरंगाबाद जिले के प्रभारी एसपी पंकज कुमार स्वयं निगरानी कर रहे हैं।इसके पहले मगध आइजी भी गुरुवार की देर शाम तक दाउदनगर में रहे थे। शुक्रवार को औरंगाबाद एसपी कई घंटों तक दाउदनगर में रहे।सूत्रों ने बताया कि पुलिस द्वारा कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया है।अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है ।कुछ लोगों से पूछताछ दी की गई है,हांलाकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है लेकिन पुलिस को कोई उल्लेखनीय सफलता नहीं मिल सकी है। हालांकि इस संबंध में पुलिस के कोई पदाधिकारी कुछ पता बताने को तैयार नहीं है।एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने सिर्फ इतना कहा कि जांच -पड़ताल की जा रही है।
दाउदनगर के इंडियन बैंक शाखा जिनोरिया में गुरुवार को हुई लूट मामले में बैंक प्रबंधक के बयान में पर प्राथमिकी दर्ज की गई है प्राथमिकी के अनुसार दस बजे बैंक का काम काज आरंभ हुआ ।उस समय बैंक में मेरे साथ सहायक प्रबंधक मुकेश कुमार कैसियर चंदन कुमार गार्ड राम गुरु सिंह एवं स्वीपर चितरंजन कुमार थे ।लगभग 10:50 बजे 8 अज्ञात अपराधी कर्मी बैंक में घुसे और गार्ड के साथ मारपीट की। चार अपराधी बीच में आ गए उसमें से एक अपराधी मेरे पास आया और कैश रूम की चाबी मांगने लगा इंकार करने पर मारा देसी कट्टा एवं चाकू के डर से मैंने लॉकर खोल दिया जिसमें से 64 लाख झोला एवं गमछा में बांधकर अपाचे से अपराधी भाग निकले ।
