समाचार पत्र वितरकों को दैनिक जागरण के पहल पर दिशा एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा संचालित कूचा गली स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन के निदेशक नीरज गुप्ता ने राशन सामग्री की किट उपलब्ध कराई। कार्यक्रम नव ज्योति शिक्षा निकेतन के परिसर में हुआ, जहाँ सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए 20 हॉकरों को राशन दिया गया।कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है, जिसके बाद अधिकांश लोग घर में रहकर शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। इस परिस्थिति में भी कई कर्मवीर लोगों की मदद के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। कर्मवीरों की इस सूची में सबसे ऊपर समाचार पत्र वितरकों का नाम हैं, जो आधी रात से ही इस कोशिश में जुट जाते हैं कि आप जब नींद से जागें तो हाथ में आपका ‘दैनिक जागरण’ पहुँच जाए। लॉकडाउन के कारण इन कर्मवीरों के साथ भी कुछ समस्याएं आई हैं, लेकिन हर परेशानी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। दैनिक जागरण के आह्वान पर नीरज गुप्ता ने समाचार पत्र वितरकों को राशन सामग्री देकर शाबाशी दी।इस अवसर पर अखबार वितरकों के द्वारा नव ज्योति शिक्षा निकेतन एवं दैनिक जागरण परिवार को साधुवाद दिया गया। संस्था के निदेशक ने बताया कि उनकी टीम ने अभी तक विभिन्न गांवों में जाकर व जरूरत मन्दों तक पहुंच कर राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया है।300 से भी ज्यादा लोगो को राहत सामग्री दे चुके हैं। अखबार वितरक जो लोक डाउन में भी अपने कर्तव्य के पालन कर रहे हैं वह वाकई सराहनीय है। ऐसी स्थिति में हम सभी का दायित्व बनता है कि आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करें ।जब तक लॉक डाउन है तब तक मदद करनी चाहिए।बताया कि जहां से भी आवश्यकता होने संबंधित सूचना प्राप्त हो रही है, वहां पहुंचकर संस्था की टीम द्वारा वितरण किया जा रहा है।इस मौके पर गुलाम रहबर, धीरज गुप्ता, दीपक कुमार एवं दैनिक जागरण परिवार मौजूद थे।
