लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिये सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी लगे हुये हैं।सुबह से लेकर शाम तक प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। सुबह में शहर के कुछ स्थानों पर सब्जियों सब्जियां खरीदने के लिए थोड़ी बहुत भीड़ भाड़ लगी दिख रही है हालांकि फिर दिन भर सन्नाटा छा जा रहा है बाजार में आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए कुछ लोग सड़क पर निकले दिख रहे हैं।शाम होते ही लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी सड़क पर उतर जा रहे हैं। गुरुवार को शाम होते ही एक टीम सीओ स्नेहलता देवी के नेतृत्व में भखरुआं बाजार रोड में भ्रमण करती दिखी।मौलाबाग नहर पुल के पास नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम दिखाई दी ।बताया गया कि पदाधिकारियों की टीम लगातार भ्रमण कर लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने पर बल दे रही है।
