वार्ड संख्या नौ में बांटी गयी राहत सामग्री

दिशा एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा संचालित नव ज्योति शिक्षा निकेतन द्वारा शहर के वार्ड संख्या नौ में गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।संस्था से जुड़े दीपक कुमार गरीबों के घरों पर पहुंचकर उन्हें राहत सामग्री प्रदान किया।संस्था के निदेशक नीरज गुप्ता उर्फ महेश टंडन ने बताया कि उक्त वार्ड में पहुंचकर करीब आधा दर्जन लोगों को राहत सामग्री प्रदान की गयी है.बलॉक डाउन को देखते हुए इस संस्था ने दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के बीच खाद्यान्न सामग्री वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।इसके लॉकडाउन समाप्त होने तक  पांच सौ गरीबों के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जाएगा ।जहां से भी आवश्यकता होने संबंधित सूचना प्राप्त हो रही है, वहां पहुंचकर संस्था की टीम द्वारा वितरण किया जा रहा है।इस मौके पर ई.गुलाम रहबर,राशिद इमाम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.