40 वर्षीय व्यक्ति की गिरकर अचानक हुई मौत

मंगलवार की सुबह शुक बाजार के पास अचानक एक व्यक्ति की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया।मृतक की पहचान 40 वर्षीय संजय साव के रूप में की गई है।वह देहात से साइकिल पर चावल लादकर बाजार आ रहा था।मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।मृतक शहर के पुराना शहर वार्ड संख्या आठ  नालबंद टोला का निवासी बताया जाता है और वह पोलदारी का कार्य करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह साइकिल पर तीन बोरा चावल लौटकर देहात की ओर से आ रहा था और अचानक शुक बाजार  के पास साइकिल खड़ा कर कांस्यकार पंचायत भवन के दरवाजे पर लेट गया और वहीं पर उसकी मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि उसे किसी प्रकार की कोई बीमारी भी नहीं थी वह प्रतिदिन की तरह सुबह में ग्रामीण क्षेत्र से चावल लाने के लिए साइकिल से निकला और किसी गांव से चावल लादकर पैदल दाउदनगर आ रहा था। इसकी सूचना पाकर अपर  एसडीओ प्रियव्रत रंजन,बीडीओ जफर इमाम,सीओ स्नेह लता देवी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो दल बल के साथ पहुंच गये. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। बीडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की राशि प्रदान की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

फुट फुट कर रो रहा था मृतक के पुत्र:

मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री है। मृतक के पुत्र रवि कुमार फुट फुट कर रोते हुए बताया कि उसके पिता बहन की शादी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे। घर मे वही कमाने वाले मात्र एक व्यक्ति थे। अब परिवार चलना मुश्किल होगा। बहन की शादी अब कैसे होगा। घर अन्य स्वजन भी पहुंचे हुए थे। सभी आंखों में आंसू था। रवि को चुप कराते कराते खुद भी रोने लग जा रहे थे। वही पर मौजूद विद्या निकेतन के सीईओ आनन्द प्रकाश भी स्वजनों को सांत्वना दे रहे थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.