
शहर के वार्ड संख्या 23 व 24 स्थित अफीम कोठी मुहल्ला में उत्पन्न जलजमाव से लोग परेशान हैं। आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मोहल्लेवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या के समाधान की दिशा में नगर परिषद से अभी तक कोई पहल की जाती नहीं दिख रही है।लोगों का कहना है कि पांच वार्डों का नाली का पानी इस इलाके से होकर गुजरता है। जो पहले गड़ही में खाली पड़ी जमीन पर गिरता है। मोहम्मद हबीब उल्लाह, तौफीक असलम ,अफरोज आलम, रौशन कुमार, सत्य प्रकाश, गफ्फार अंसारी, अब्दुल रऊफ, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद आमिर ,सोहेल अंसारी आदि का कहना है कि हर तीन-चार महीने पर इस मुहल्ले में यह समस्या शुरू हो जा रही है। जलजमाव की समस्या का जल्द समाधान कराने के लिए मुहल्ले वासियों ने कई बार नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारी का ध्यान भी आकृष्ट कराया है और एक बार फिर से यह समस्या उत्पन्न हो गयी है ।सड़क पर ही नाली का पानी भर गया है। कई घरों में भी पानी घुस जा रहा है। सड़क पर नाली का पानी बहने के कारण लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है ।बच्चों को स्कूल आवागमन करने में परेशानी हो रही है ,लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है। इधर कई दिनों से एक बार फिर से मुहल्लेवासी जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं।