
डायट मैदान पर डॉ बीके प्रसाद मेमोरियल महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार की टीम ने झारखंड की टीम को 2-1 से पराजित किया।महिला फुटबॉल मैच का उद्घाटन रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने फुटबॉल का कीक मारकर एवं कबूतर उड़ाकर किया ।दोनों टीमों के खिलाड़ियों से उन्होंने परिचय औपचारिकता प्राप्त की। राष्ट्रगान के साथ मैच की शुरुआत की गयी।बिहार की टीम ने टॉस जीता ।अत्यंत रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने पहला गोल किया ।उसके बाद बिहार की टीम ने दो गोल करते हुए 2-1 से जीत हासिल की। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम भावना से खेला है. खिलाड़ियों का मनोबल हम सभी को बढ़ाना चाहिए। फुटबॉल धीरे-धीरे लुप्त होता जा रहा है, इसे बचाने की आवश्यकता है ।आयोजकों ने इसके महत्व को समझा है।आवश्यकता इस बात की है कि खेल में रुचि लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। जिस तरह अन्य क्षेत्रों में रुचि रखने वाले को प्रोत्साहित कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाता है, उसी प्रकार खेल के क्षेत्र में भी अच्छा करने वालों को प्रमाण पत्र मिलना चाहिए। मन में भावना हो तभी समाज आगे बढ़ेगा ।उन्होंने कहा कि डा.बीके प्रसाद इलाके के प्रतिष्ठित चिकित्सक थे ।उनका क्षेत्र में काफी नाम था। मुख्य आयोजक रालोसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद राजीव कुमार उर्फ बबलू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर रालोसपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, अरवल रालोसपा जिलाध्यक्ष सुभाष यादव आदि मौजूद रहे। उद्घाटन का संचालन सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता मुन्ना अजीज ने किया।खेल दिखने के लिए काफी तादाद में लोग पहुंचे हुए थे,पूरा मैदान खचा खच भरी हुई थी।

