दूसरे दिन हुआ 19 बाल फिल्मों का प्रदर्शन

संस्कार विद्या परिसर में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव अपने रंग में डूबा हुआ है।लोग बाल फिल्मों का आनन्द उठा रहे हैं।साथ कला प्रभा संगम की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति चल रही है।हर प्रस्तुति लोगो को मन्त्रमुग्ध कर दे रही है। दूसरे दिन 19 बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। देर शाम तक चयनित बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।बाल फिल्म महोत्सव के संयोजक आनंद प्रकाश एवं चेयरमैन धर्मवीर भारती ने बताया कि स्कूल चलें हम, तृप्ति, जागो, इंजोर, लाजो, रंगकर्मी समेत 19 बाल फिल्मों का प्रदर्शन महोत्सव के दूसरे दिन किया गया। पहले दिन 12 बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था समारोह में उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों ने चयनित बाल फिल्मों का आनंद उठाया और उसकी जमकर सराहना की।रविवार को इस अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का समापन होगा जिसका उद्घाटन सुपर शक्ति के निदेशक एवं गणितज्ञ आनंद कुमार करेंगे।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी (पद्म विभूषण), फिल्म अभिनेता फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र, बिहार राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उषा देवी ,क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पटना के संयुक्त आयुक्त सुशील कुमार होंगे. विशेष अतिथि के रूप में एएसपी राजेश कुमार, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, डीसीएलआर राहुल कुमार, भभुआ के अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार, नारायण मेडिकल कॉलेज के सचिव गोविंद नारायण सिंह ,भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा ,वैश्य चेतना परिषद बिहार के अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू, शिक्षाविद लेखक एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ कुमार विमलेंदु सिंह, सुपर थर्टी के प्रणव कुमार एवं जवाहर नवोदय विद्यालय बारुण के प्राचार्य आरके सिंह होंगे।

विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स एवं धर्मवीर फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में कला प्रभा संगम के सहयोग से संस्कार विद्या परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव अपने सबाब पर है।लोग इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। यह आयोजन शहर के लिए ऐतिहासिक बन गया है। महोत्सव के दूसरे दिन का उद्घाटन वंडर गर्ल ऑफ इंडिया जाह्नवी विद्या निकेतन ग्रुफ ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ,फिल्म एवं टीवी डायरेक्टर अनिल दुबे ,आरिफ शहडौली, अशोक मेहरा, मनोज पंडित एवं अनीता पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कला प्रभा संगम के निर्देशन में संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। अरवल के कलाकार काव्या मिश्रा की प्रस्तुति हुयी। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुयी विद्यालय समूह द्वारा स्वागत गीत गाया गया। विद्यालय ग्रुप द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गयी। दिव्यांश राज्य एवं गोविंदा राज ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

सोशल मीडिया एक बेहतर प्लेटफार्म है। यूज करने वाले वैसे लोगों को फॉलो करें ,जिनसे कुछ हासिल किया जा सके ,कुछ सीखा जा सके ।इसका सदुपयोग करें।सोशल साइट से कुछ सीखें। किसी भी फील्ड में बाई चांस नहीं बल्कि बाइच्वायस जाना है। आमतौर पर होता है कि लोग दूसरों की कॉपी करने में लग जाते हैं ।किसी के पीछे नहीं भागें।जिस क्षेत्र में भी आपको जाना है, उस क्षेत्र में जाएं और उस क्षेत्र के मास्टर बनें।उक्त बातें विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स एवं धर्मवीर फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन द्वारा संस्कार विद्या परिसर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में वंडर गर्ल ऑफ इंडिया जाह्न्वी ने कही।
महोत्सव के दूसरे दिन वंडर गर्ल ऑफ इंडिया जाह्न्वी द्वारा स्कूली और कॉलेज के बच्चों द्वारा मोबाइल फोन का सकारात्मक उपयोग एवं कम्युनिकेशन स्किल विषय पर चर्चा की गयी।संस्था के सीएमडी सीईओ आनंद प्रकाश के साथ उन्होंने संवाद किया और बचपन से आज तक के अपने सफर को साझा किया ।उन्होंने कहा कि उनका फंडा है कि कठिन से आसान की ओर जाने से सफलता मिलती है ,जबकि आमतौर पर लोग पहले आसान को अपनाते हैं और तब कठिन की ओर जाते हैं और अगर आपका टफ से शुरुआत करेंगे तो आसान अपने आप होता जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.