
दाउदनगर बारुण रोड स्थित सोन पुल चौराहा के पास सड़क दुर्घटना में शहर के वार्ड संख्या 16 स्थित रामनगर निवासी 60 वर्षीय दसई सिंह की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र रणधीर कुमार घायल हो गया ।घायल युवक का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। घटना शनिवार के सुबह की बताई जाती है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दसई सिंह सोन पुल मोड़ पर सड़क किनारे स्थित अपनी गुमटी को खोल रहे थे। उसी दौरान नासरीगंज की ओर से तेज एवं अनियंत्रित गति से आ रही कार ने उनकी गुमटी में टक्कर मार दिया ,जिससे उनकी गुमटी के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.।गुमटी में धक्का मारने के बाद कार बिजली पोल से जाकर दुर्घटनाग्रस्त कार टकरा गई। सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त कार को भी काफी क्षति पहुंची है, लेकिन उस पर सवार एयर बैग लगे रहने के कारण बाल-बाल बच गए।घटना की सूचना जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को मिली तो परिजन एवं काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। पहले दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम, पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो आदि ने पहुंचकर सड़क जाम किए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा मिलने के बाद ही सड़क जाम समाप्त होगा।ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई ।ग्रामीण सड़क जाम कर बैठे हुए थे, जिससे दाउदनगर बारुण रोड पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित हो गया। ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा के पुत्र एवं मुखिया संघ दाउदनगर के अध्यक्ष कुणाल प्रताप अभी पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल पर ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।काफी देर से पहुंचे दाउदनगर सीओ स्नेह लता देवी द्वारा चार लाख रुपये की मुआवजा देने का चेक देने के बाद ही सड़क जाम समाप्त हुआ।
