बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के अनुमंडलीय इकाई की बैठक मनरेगा भवन परिसर में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के नागेंद्र सिंह, खुर्शीद आलम एवं रंजीत कुमार रत्ना उपस्थित रहे।कार्यपालक सहायकों को संबोधित करते हुए नागेंद्र सिंह ने कहा कि आपलोग एकजुट रहिए।सरकार हर तरह की सुविधा प्रदान करेगी
आपकी एकजुटता ही आपकी पहचान है।
बैठक के अध्यक्षता श्रवण कुमार एवं संचालन अनिल कुमार ने किया। अतिथियों का स्वागत गणेश कुमार रौशन ,आशीष कुमार, मो जहांगीर आलम ने किया।पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी बनाई गई ।अध्यक्ष सतेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष रविरंजन कुमार, सचिव अनिल कुमार, उपकोषाध्यक्ष राहुल कुमार,उप सचिव राजू कुमार, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, महिला विंग अध्यक्ष जेबा यासमीन, महिला सचिव पूनम कुमारी, संयोजक सूर्येन्द्र कुमार भारतीय एवं मीडिया प्रभारी मो शाह फैजल को मनोनीत किया गया ।सभी मनोनीत पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत गोह ,हसपुरा, ओबरा एवं दाउदनगर प्रखंडोऔ के कार्यपालक सहायकों ने किया।
इस मौके पर दिनेश कुमार, मंटु कुमार, तबरेज आलम, रंजीत कुमार , कबिता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, रीमा कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, राजा भैया , मो जँहागिर, आदि उपस्थित थे।