कृष्णा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के कृष्णा कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस डे एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के सीएमडी मदन कुमार ,सीईओ इंजीनियर दिव्य प्रकाश एवं प्रशासक आदित्य प्रकाश ने शिक्षकों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के अंतर्गत सांता क्लाउज ड्रेस कंपटीशन एवं परी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया।सांता के रूप में वैन्या तनुजा ने प्रथम एवं मानस कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि परी के रूप में वैष्णवी कुमारी ने प्रथम एवं आकृति कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया। फिटनेस जोन के प्रशिक्षक डॉ देवराज भी प्रतिभागियों को उत्साहित किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।इस मौके पर अशोक कुमार, मोहम्मद आरिफ, अमित कुमार, रीता देवी ,सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पुनीता मिश्रा एवं आराधना कुमारी ने किया ।