
शहर के कूचा गली स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन में टैलेंट क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सीनियर और जूनियर ग्रुप मिलकर कुल 211 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बताया गया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर प्रतियोगिता की भावना को जागृत करना है,ताकि बच्चे किसी अन्य प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा में आसानी से शामिल हो सकें।यह प्रतियोगिता ओएमआर शीट पर लिया गया,ताकि आगे आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।शिक्षक संतोष शर्मा ने कहा कि बच्चें कठिन परिश्रम करेंगे तो अन्य प्रतियोगिता में सफल हो कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आज का दौर कम्पटीशन का है,जो बच्चे बेहतर तैयारी करेंगे वही नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
विद्यालय के निर्देशक ने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 4 जनवरी 2004 को हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में हर साल 25 दिसंबर को बच्चों में प्रगतिशील विकास को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा आयोजित किया जाता है, जिसमें दोनो ग्रुप के प्रत्येक वर्ग के सफल प्रथम द्वितीय और तृतीय विद्यार्थियों को विद्यालय के वर्षगांठ के अवसर पर पुरुस्कृत किया जाएगा।इस मौके पर शिक्षक सुमंत पांडेय, नवीन पांडेय, महादेव प्रसाद, शंभु कुमार,, संतोष शर्मा, शिक्षिका वीणा पांडेय, रजंती कुमारी, लीलावती कुमारी,सन्नी कुमार, राहुल कुमार ,प्रिया कुमारी,शाह फैसल आदि उपस्थित थे।
