
दानिका संगीत महाविद्यालय औरंगाबाद द्वारा आयोजित सुर सम्राट गायन प्रतियोगिता के प्रतियोगियों का चयन हेतु दाउदनगर न्यूटन विज्ञान प्रावैधिकी संस्थान लखन मोड़ के प्रांगण में एक ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उर्द्घाटन दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मो.अरमान,वरिष्ठ रंगकर्मी,द्वारिका प्रसाद,ब्रजेश भगत,केपीएस के निर्देशक विजय चौबे,डाँ एस पी सुमन,कलाकार ओम प्रकाश,दैनिक जागरण के संवाद दाता संतोष अमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सब इन्स्पेक्टर मो.अरमान ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से कलाकारों को बढ़िया मंच प्रदान होता है,इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।वरिष्ठ रंगकर्मी ब्रजेश भगत ने कहा कि ऑडिशन के माध्यम से नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है ,आयोजक इसके लिए बधाई के पात्र हैं।अन्य वक्ताओं ने भी संबोधन किया। मंच के संचालन करते हुए दानिका संस्था के निदेशक डाँ रविन्द्र कुमार ने कहा कि कलाकारों में छुपी प्रतिभा को उभारने के उद्देश्य से इसतरह का हमेशा आयोजन करता आया हूं।उन्होंने कहा कि संगीत को शिक्षा के साथ जोड़े,उनका संस्था कलाकारों के लिए हमेशा खुला है।ऑडिशन में गायन एवं नृत्य के विधाओं में रुचि रखने वाले कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन वरिष्ठ कलाकारों के समक्ष प्रस्तुत किया।बताया गया कि गायन चालीस एवं नृत्य में दस प्रतिभागियों ने भाग लिया है। निर्णायक मंडली में अरविंद कुमार एवं वीरेंद्र कुमार शामिल रहें।प्रतिभागियों के ऑडिशन से पहले औरंगाबाद से चलकर आए पूजा कुमारी एवं आकांक्षा कुमारी ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी एवं औरंगाबाद के मशहूर गायक सनोज सागर एवं राघेवेंद्र ,ग़ज़ल सम्राट सुनील पाठक ने संगीत की प्रस्तुति दी। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम प्रभारी संगीत शिक्षक वेंकेटश पांडये, आशुतोष आदि ने किया। संवाद प्रेषण तक संगीत की प्रस्तुति चल रही थी। बताया गया कि देर शाम कलाकारों का चयन की घोषणा किया जाएगा।जो भी कलाकारों का चयन होगा वे औरंगाबाद में होने वाले सुर सम्राट में प्रस्तुति देंगे।
