
रविवार को कॉमन कंप्यूटर टेस्ट का आयोजन बुद्धा मार्केट स्थित कंप्यूटर शिक्षण संस्थान माँ टाईपिंग सेंटर सेंटर सह टैली क्लासेस में किया गया। इसमें संस्था के 113 विद्यार्थी शामिल हुए । संस्था के सीएमडी पप्पु गुप्ता ने बताया कि कॉमन कंप्यूटर टेस्ट हर तीन माह पर लिया जाता हैं। प्रथम से तृतीय स्थान तक स्थान पाने वाले को कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग का कोर्स कराया जाता है साथ ही कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग कोर्स का प्रमाण पत्र दिया जाता है एवं सभी शेष सफल विद्यार्थियों को संस्था की ओर से सम्मानित कार्यक्रम कर किया जाएगा वीक्षक के रूप में काशीनाथ गुप्ता धीरज कुमार आशीष कुमार रहे । परीक्षा समाप्ति के बाद अमृता, बबली कुमारी , कुमारी ,कुणाल कुमार, सत्यम कुमार , उर्मिला कुमारी , ब्यूटी कुमारी, पूजा कुमारी ,प्रियंका, कुमारी , नेहा प्रबीन ने कहा कि इस तरह से टेस्ट लिये जाने से हम सभी विधार्थीयो की पठाई के प्रति जिम्मेवारी बढ़ जाती हैं।
कार्यालय प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि 25 दिसम्बर को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।