दाउदनगर पुराना शहर वार्ड संख्या 9 के किला रोड स्थित व्यवसाई गोविंद प्रसाद की पिकअप वाहन गुरुवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई ।व्यवसाई के अनुसार प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात पिकअप पर गुड़ लादकर अपने दुकान के पास लगा दिए थे दूसरे दिन उसे गंतव्य स्थान पर ले जाना था लेकिन सुबह उठे तो पिक अप अपने स्थान पर नही था,उन्होंने पूरे दिन पिकअप की खोजबीन किया ,सभी संभावित स्थलों पर खोज की गई लेकिन पिकअप (संख्या बीआर बी आर 2टी, 7609 )का पता नहीं चल पाया है । घटना की सूचना दाउदनगर थाना में दी गई है।