
पुराना शहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केन्द्र में यातायात नियम व सुरक्षा को लेकर एक संकल्प संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को भी यातायात नियमों की पालन करने की शपथ दिलाई गई।सभी बच्चे कतारबद्ध होकर संकल्प लिए।संगोष्ठी के क्रम में सम्पूर्णानन्द एजुकेशनल एन्ड सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट के सचिव डॉ चंचल कुमार ने शपथ दिलाते हुए कहा कि बढ़ते यातायात दबाव में सभी को यातायात नियमों की जानकारी रखनी अति आवश्यक है। सुरिक्षत यातायात से ही दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। ऐसे में बिना यातायात नियमों की जानकारी के वाहन का संचालन न किया जाए। उन्होंने कहा कि अभिभावक का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह अपने बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद वैध लाइसेंस दिलाकर व यातायात नियमों की पूर्ण जानकारी देने के बाद ही वाहन चलाने की अनुमति दें।उन्होंने बताया कि सड़क पर चलते समय छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो कीमती जानों को बचाया जा सकता है। मौके पर संस्था के सहयोगी शिक्षक रजनीश, शिक्षक संजय कुमारकुमार,दीपक पाठक, सलाहुदीन, विनोद मालाकार, हारूण रशीद, रोहित कुमार, राजा,के अलावा सहरे हीरा उपस्थित रहें।