एससी/एसटी मामलों में 60 दिनों में करें चार्जशीट

औरंगाबाद नगर : मंगलवार को आइजी (कमजोर वर्ग) अनिल किशोर यादव ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एसपी बाबू राम की उपस्थिति में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान जिले में दर्ज एससी/एसटी कांड, दुष्कर्म व छेड़खानी मामले की समीक्षा की. इस क्रम में पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री यादव ने कहा कि एसी/एसटी बलात्कार से संबंधित जो भी मामले थाने में दर्ज होते हैं, उसे गंभीरता से लेते हुए पदाधिकारी कांड का अनुसंधान करना सुनिश्चित करें. साथ ही प्राथमिकी दर्ज होते हुए ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में 60 दिनों के भीतर न्यायालय में कांड की अंतिम जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें.

Source: Prabhat Khabar

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.