दाउदनगर (अनुमंडल) : बिगहा मोड होते हुये ब्लॉक तक जाने वाली सड़क पूरी तरह कीचड में तब्दील हो गयी है. यह वार्ड 22 का इलाका है. दाउदनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से बिगन बिगहा मोड़ होते हुए यह सड़क मौलाबाग मोड व न्यू एरिया मुहल्ले को जोड़ती है.
Source: Prabhat Khabar