विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्कार विद्या नॉलेज सिटी नवरतन चक द्वारा प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में एक समारोह आयोजित कर दलित बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया।विद्यालय ने स्कूल परिसर में न कराके बल्कि गांव जाकर बच्चो के बीच जाकर समारोह कर इतिहास बना दिया।समारोह का उद्घाटन प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर की प्राचार्य विमला देवी ,संस्कार विद्या के सीईओ आनंद प्रकाश एवं डिप्टी सीईओ विद्यासागर, प्राचार्य सूर्य मोहनलाल दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय परिवार अपनी शैक्षणिक इकाई एजुकेशन सोशल रिसपॉंसलिटी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है और संकल्प लिया गया है कि प्रत्येक वर्ष बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा दलित बच्चों के बीच जाकर उन्हें पाठ्य सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में 70 बच्चों के बीच में यह वितरण किया गया है।संस्कार विद्या के सीईओ आनंद प्रकाश ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन के लिए ऐतिहासिक पल है।उन्होंने बच्चों को अनुशासन एवं संस्कार को अपनाने की प्रेरणा दी।विद्यालय के शिक्षक चितरंजन कुमार एवं गिरिजेश ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर उपप्राचार्य एके मिश्रा, राजीव बल्लभ ,विकास कुमार, कामता प्रसाद ,संजय कुमार आदि उपस्थित थे।