नगर परिषद दाउदनगर कार्यालय में विशेष कैंप लगाकर राजस्व की वसूली की जा रही है वहीं अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस आशय का निर्देश का नगर परिषद द्वारा पूरे शहर में अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है। रविवार को भी अनाउंसमेंट कराया गया नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा पैदल ही घूम-घूमकर अनाउंसमेंट किया जा रहा था।अनाउंसमेंट के दौरान यह बताया जा रहा था कि शहर के वार्ड संख्या 12 ,13, 14 एवं 15 के होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए सोमवार को नप कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। वही प्लास्टिक का प्रयोग न करने की भी अपील की जा रही थी ।साथ ही शहरवासियों को हिदायत दी जा रही थी कि नप क्षेत्र में अतिक्रमण न करें फुटपाथी दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही थी कि नाली के बाहर दुकान लगाए पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि नगर कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार यह अनाउंसमेंट कराया जा रहा है।