
शहर में जाम की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।दाउदनगर नासरीगंज पुल बन जाने से वाहन सीधे बाज़ार में ही प्रवेश कर जा रही है।जिससे जाम ओर बढ़ जा रहा है।दाउदनगर शहर के लखन मोड़ के पास करीब चार घंटे से भी अधिक समय एक ट्रक फंसा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह एक ट्रक बाजार में घुस गया बताया जाता है कि ट्रक को नासरीगंज की ओर जाना था ट्रक चालक को जब बाजार होने की बात पता चली तो वह ट्रक को बैठकर दूसरे रास्ते से जाने के लिए घुमाने लगा इसी क्रम में सिनेमा हॉल रोड में ट्रक का पिछला पक्का नाली में फंसकर ट्रक से एक घर से सट गया वह घर भी क्षतिग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया और ट्रक लखन मोड़ मुख्य मार्ग पर ही फंस गया। सुबह का समय होने के कारण वाहनों का आवागमन पर प्रभाव पड़ा स्कूली वाहन पर भी प्रभाव पड़े ।दाउदनगर भखरुआं मोड़ की ओर जाने वाले आवागमन करने वाले वाहन जाम में फंस गए स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे रहे। लंबा जाम लग गया जिसके बाद दाउदनगर थाना की पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को दाउदनगर बारुण रोड होते हुए घुमाकर निकलवाया। नगर परिषद से जेसीबी मंगवा कर करीब 4 घंटे बाद फंसे हुए ट्रक को निकलवाया गया जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका।