
ओबरा प्रखंड के विशुनपुरा (सदीपुर डिहरी )निवासी व् उभरते हुए फ़िल्म व् टीवी अभिनेता राव रणविजय एक बार फिर शनिवार की रात 10 बजे दंगल टीवी के प्रसिद्ध एपिसोडिक धारावाहिक क्राइम अलर्ट में पुलिस इंस्पेक्टर के एक सशक्त चरित्र में दिखेंगे।इन्होंने औरंगाबाद जिले का नाम रौशन किया है।मुंबई रहते हुए भी ये अपने जिले को नही भूलते हैं,जब भी फुर्सत मिलता है इधर का रुख कर देते हैं और यहां के लोकल कलाकारों के साथ फ़िल्म बना देते हैं।औरंगाबाद जिले पर भी एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बना चुके हैं। राव रणविजय पिछले सात वर्षो से मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप में काम करते हुए अब तक एक दर्जन से भी ज़्यादा टीवी धारावाहिको में काम कर चूके है जिसमे सावधान इंडिया, क्राइम पैट्रॉल, क्राइम अलर्ट, ससुराल गेंदा फूल, अफसर बिटिआ आदि प्रमुख है।राव रणविजय बिहार के हर ज़िले पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी बना रहे हैं।इन्होने हाल ही में मास्टर साहब एक शैक्षणिक फ़िल्म बनाई जो लोगों के द्वारा आज भी बहुत पसंद किया जा रहा है ।