
भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा के सौजन्य से दाउदनगर शहर के चावल बाजार स्थित शिव मंदिर के पास छठ व्रतियों के बीच फल एवं सूप का वितरण किया गया।काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर फल एवं सूप ग्रहण किया।समाजसेवी चिंटू मिश्रा, सोनू यादव, राव मनीष यादव ,बिट्टू यादव, कल्याण यादव ,सुधीर यादव, आशुतोष गप्पू, गोविंदा राज, रॉकी केसरी, सोनू राज ,सिक्कु राय, धीरज कुमार ,चंदन चौरसिया, सनोज यादव, लव कुमार, आयुष कुमार, सोनू पाठक, दीपक आदि ने फल का वितरण फल एवं सूप का वितरण किया।चिंटू मिश्रा ने बताया कि शनिवार को भी सोनतटीय क्षेत्र स्थित काली स्थान, मौलाबाग सूर्य मंदिर के पास, तरारी अंबेडकर नगर ,जिनोरिया, गैनी सूर्यमंदिर समेत अन्य स्थानों पर डॉ प्रकाश चंद्रा के सौजन्य से प्रसाद का वितरण किया जाएगा।