दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों तक नहाए खाए के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ महापर्व की शुरुआत हो गई।व्रतियों ने विभिन्न तालाबों सरोवरों एवं कुएं में स्नान करने के बाद विधि व परंपरापूर्वक छठ पर्व की शुरुआत की घर की सफाई करने के बाद व्रतियों ने पवित्र तरीके से कद्दू की सब्जी चने की दाल और चावल का सेवन करने के बाद व्रत की शुरुआत की। एक नवंबर को खरना,दो नवंबर को षष्ठी तिथि पर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला दिया जाएगा।तीन नवंबर की सुबह में पारण कर व्रत की समाप्ति की जाएगी।छठ व्रत को लेकर बाजार में पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए काफी भीड़ उमड़ी रही।भखरुआं मोड़, चावल बाजार ,चूड़ी बाजार में सूप,दउरा, नारियल ,फल समेत अन्य पूजा सामग्रियों की दुकानें लगी हुई दिखी।पूजा सामग्रियों के खरीदने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही ।श्रद्धालु पूजा की सामग्री खरीदने में लगे दिखे।