दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में चेहल्लूम शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया।हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बाद चेहल्लुम का पर्व रविवार को रंजो गम से मनाया गया। चेहल्लुम का जुलुस निकाला गया।जुलुस पूरे शहर के निर्धारित रुट से घूमते हुए पुराना शहर स्थित करबला मैदान पर पहुंची,जहां पहलाम किया गयामुहर्रम कमिटियों से जुड़े लोंगो ने फन ए सिपहगिरी का भी प्रदर्शन किया। फातेया के बाद लोग वापस घर लौटे।जुलुस दाउदनगर स्थित बारादरी , हमर्दद दवाखाना, गोला रोड एवं पिराहीबाग समेत अन्य कमिटियों के खलीफा के साथ फन ए सिपह गिरी का प्रदर्शन करते हुए शहर के मुख्य बाजार ,फाटक चैराहा एवं अन्य इलाकों में फन ए सिपहगिरी को देखने के लिए भीड़ उमडी रही.जगह-जगह नास्ते एवं जलपान का प्रबंध किया गया था।चिंहित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।बताते चले कि हजरत मुहम्मद मुस्तफ़ा स०अ०व० के नवासे हजरत ईमाम हुसैन रजि० की शहादत क़र्बला के मैदान में मुहर्रम के 10 तारीख को हुई थी। ईमाम हुसैन सर सज़दे में कटवाकर भी ईस्लाम को मिटने नहीं दिया और क़ौमे यज़ीद जीतकर भी दुनियां से फ़ना हो गया। ईमान हुसैन की शहादत के चालीसवें दिन चेहल्लुम मनाया जाता है।