
दाउदनगर शहर कलाकारों का है।यंहा से कई कलाकार बाहर जाकर शहर व जिले का नाम रोशन किया है। दाउदनगर के भखरुआं मोड़ निवासी प्रबुद्ध भारती के सदस्य विकास कुमार भोजपुरी फिल्म “प्यार के खातिर” में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग अभी झारखंड के बोकारो एवं फुसरो में चल रही है विकास अपने अभिनय का लोहा मनवाते आए हैं। ये अन्य फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।ये फिर दौलत की जंग,मास्टर साहब व दहेजा फिल्म समेत मशहूर टीवी एपिसोड सावधान इंडिया में काम कर चुके हैं। ये दाउदनगर जिउतिया लोकोत्सव में भी कई सालों से अपने अभिनय का जलवा बिखर चुके हैं।विकास का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है।पांच भाइयों में सबसे छोटा है,जब ये तीसरे क्लास में थे तभी इनके सर से पिता का साया छूट गया।पिता के देहांत के बाद इनके परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा था।काफी संघर्ष के बाद इन्होंने अपना मुकाम बनाया है।विकास कहते हैं बचपन मे पिता कहते थे कि तुम डॉक्टर बनेगा पर मैं एक्टर बन गया।इनका बस यही सपना है कि इस क्षेत्र में अपना मुकाम खड़ा कर शहर व जिले का नाम रोशन करते रहें।

