विश्व डाक दिवस के मौके पर संस्कार विद्या नवरतन चक लीलाचक में डाक सप्ताह के तहत फिलाटेली दिवस का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डाक निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर पोस्टमास्टर बैजनाथ प्रसाद, संस्था के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता, प्राचार्य सूर्य मोहन लाल दास, सीईओ आनंद प्रकाश, डिप्टी सीईओ विद्यासागर आदि मौजूद रहे। डाक निरीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि आज डाक सेवा ही ऐसी सेवा है, जो दो दिलों को जोड़ने का काम करती है।डाक विभाग डाक टिकट के माध्यम से महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने का काम करता रहा है।डाक टिकट संग्रह करना एक शौक है एवं महापुरुषों के यादों को संजोने का एक तरीका है। उन्होंने बच्चों के बीच अंतर्देशीय पत्र, पोस्टकार्ड, लिफाफा आदि के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था के सीईओ आनंद प्रकाश को उनकी तस्वीर युक्त डाक टिकट भेंट करते हुए डाक निरीक्षक ने कहा कि वे भी अपने स्तर से डाक टिकटों के महत्व को बच्चों को समझाएं और उनका अपनी तस्वीर वाला डाक टिकट बनवाए। सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि डाक टिकट संग्रह कार्यक्रम अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है ।यह हमारे आजादी एवं स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर को रेखांकित करता है ।डाक टिकट हमारी शान-बान का प्रतीक है। धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी सीईओ विद्यासागर ने किया।