
आलमगीर की रिपोर्ट:
विश्व दृष्टि दिवस के मौके पर डॉर्ड स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्राचार्य की उपस्थिति में समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक अमिताभ तथागत ने की।शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विश्व दृष्टि दिवस पर प्रकाश डाला।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर. एन. सिंह ने कहा कि नेत्र मनुष्य के लिए सब कुछ है, नेत्र के बिना कुछ भी संभव नहीं है। शिक्षक नेयाज अहमद ने कहा कि विटामिन ए की कमी से रतौंधी रोग होती है।इसलिए विटामिन युक्त आहार ग्रहण करें।इस समारोह में शिक्षक रवीन्द्र कुमार ,अनीता कुमारी ,सियाराम शर्मा, मो. हसन अख्तर, मो. सरफराज अहमद, इस्तेयाक जफर, अनम अंसारी आदि उपस्थित थे।